पटना आज दिनांक 2 जनवरी 2026 : उत्तराखंड की माननीय मंत्री रेखा आर्या के पति द्वारा बिहार की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मीडिया में छिड़े बवाल पर बिहार राज्य महिला आयोग ने गंभीर आपत्ति जताई है। आयोग की अध्यक्ष प्रो० अप्सरा मिश्र जीने इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित पक्ष को 20 दिनों के भीतर आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश जारी कर दिया है।
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो० अप्सरा मिश्र ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी किसी विशेष राज्य नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाओं के सम्मान और सामाजिक गरिमा के विपरीत है। जहां बिहार में महिलाएं तेजी से उन्नति कर रही है ये उनके सामन को ठेस पूछने के साथ पूरे बिहार की मान सम्मान पर एक बड़ा हमला है उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग इस विषय को अत्यंत गंभीरता से देख रहा है और जवाब के आधार पर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।
आयोग की अध्यक्ष प्रो० अप्सरा मिश्र ने यह भी कहा कि जब स्वयं उनकी पत्नी सार्वजनिक जीवन में महिलाओं को संबोधित करती हैं, तब उनके पति द्वारा इस प्रकार की सोच रखना और ऐसे बयान देना उनके कथनी और करनी के अंतर को दर्शाता है, जो स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार निरंतर देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में प्रगति की राह पर है। राज्य की बेटियाँ और महिलाएँ आज शिक्षा, प्रशासन, राजनीति, खेल, विज्ञान, उद्यमिता सहित हर क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ रही हैं। बिहार की बेटियाँ अपने आत्मसम्मान और उपलब्धियों पर गर्व महसूस करती हैं तथा समाज में समान अधिकार के साथ कार्य कर रही हैं। उनकी अम्पस्तिति बिहार के हर दफ़्तर और हर क्षेत्र में देखी जा रही है। बिहार में महिलाएं सशक्त है।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने दोहराया कि बिहार की बेटियों के सम्मान और स्वाभिमान पर कोई टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी।
साथ ही उन्होंने इसपर 20 दिन के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है।
रिपोर्ट जर्नलिस्ट राणा शैदाइ